पेरिस, 30 जुलाई एशियाई खेलों की चैंपियन और पदक की दावेदार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने मंगलवार को यहां पेरिस ओलंपिक की बैडमिंटन पुरुष युगल स्पर्धा में मुहम्मद रियान अर्दिआंतो और फजर अल्फियान की इंडोनेशिया की जोड़ी को सीधे गेम में हराकर ग्रुप सी में शीर्ष स्थान हासिल किया।
दुनिया की पांचवें नंबर की सात्विक और चिराग की भारतीय जोड़ी ने अर्दियांतो और अल्फियान की दुनिया की सातवें नंबर की जोड़ी को 40 मिनट में 21-13, 21-13 से हराया। ये दोनों जोड़ियां पहले ही अंतिम आठ में जगह बना चुकीं थी और इस मुकाबले से ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम का फैसला हुआ। भारतीय जोड़ी ने ग्रुप में अपने सभी मैच जीते।
अर्दियांतो और अल्फियान के खिलाफ छह मैचों में सात्विक और चिराग की यह चौथी जीत है।
सात्विक और चिराग की जोड़ी ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय पुरुष युगल टीम है।
खेल की वैश्विक संचालन संस्थान बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कहा है कि पुरुष युगल के नॉकआउट दौर के लिए ड्रॉ बुधवार को होगा।
भारत और इंडोनेशिया की जोड़ी के बीच शुरुआत से ही प्रत्येक अंक के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन सात्विक और चिराग की जोड़ी पूरे मुकाबले के दौरान एक बार भी नहीं पिछड़ी। दोनों जोड़ियों ने तेज खेल दिखाया जिससे शुरुआत में अधिक रैली नहीं दिखीं। सात्विक-चिराग ने हालांकि बॉडीलाइन शॉट से कुछ अच्छे अंक जुटाए जबकि कोर्ट से काफी अच्छी तरह सामंजस्य बैठाया।
राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन सात्विक और चिराग ने पहले गेम में 5-3 की बढ़त के साथ अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके बाद 5-5 और 7-7 से स्कोर बराबर रहा। भारतीय जोड़ी ने 9-8 के स्कोर पर लगातार तीन अंक के साथ 12-8 की बढ़त बनाई।
अर्दियांतो और अल्फियान ने भी बीच-बीच में कुछ अच्छे अंक जुटाए। इंडोनेशिया की जोड़ी के ड्रॉप शॉट दर्शनीय थे जबकि नेट पर भी उन्होंने अच्छा खेला दिखाया।
भारतीय जोड़ी ने हालांकि कोर्ट पर तेजी दिखाई और अपनी बढ़त बरकरार रखी। सात्विक और चिराग ने स्कोर 17-12 किया। सात्विक और चिराग ने 19-13 के स्कोर पर विरोधी जोड़ी के नेट पर शॉट मारने से सात गेम प्वाइंट हासिल किए और फिर सात्विक ने दोनों खिलाड़ियों के बीच स्मैश लगाकर पहला गेम 16 मिनट में जीत लिया। भारतीय जोड़ी ने इस बीच लगातार चार अंक जुटाए।
दूसरे गेम में भी भारतीय जोड़ी ने तेज शुरुआत करते हुए 5-3 की बढ़त बनाई। इंडोनेशिया की जोड़ी हालांकि हार मानने को तैयार नहीं थी। अर्दियांतो और अल्फियान ने स्कोर 6-6 किया।
चिराग ने 10-8 के स्कोर पर शानदार सर्विस पर अंक जुटाकर ब्रेक तक भारतीय जोड़ी की बढ़त को 11-8 तक पहुंचाया।
भारतीय जोड़ी ने ब्रेक के बाद बढ़त को 14-8 किया। अर्दियांतो और अल्फियान ने लगातार तीन अंक के साथ वापसी की कोशिश की और स्कोर 12-15 किया।
चिराग की सर्विस पर इंडोनेशिया की जोड़ी ने एक बार फिर अंक गंवाया। भारतीय जोड़ी लगातार चार अंक के साथ 19-12 से आगे हो गई।
भारतीय जोड़ी को 20-13 पर सात मैच प्वाइंट मिले और इंडोनेशिया की जोड़ी ने नेट पर शॉट मारकर गेम और मैच सात्विक और चिराग की झोली में डाल दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)