IND vs ZIM, 5th T20I: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के सामने रखा 168 रनों का टारगेट, संजू सैमसन ने खेली अर्धशतकीय पारी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. संजू सैमसन के अर्धशतक से भारत ने रविवार को यहां जिंबाब्वे के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में छह विकेट पर 167 रन बनाए।
हरारे: संजू सैमसन के अर्धशतक से भारत ने रविवार को यहां जिंबाब्वे के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में छह विकेट पर 167 रन बनाए. सैमसन ने 45 गेंद में चार छक्कों और एक चौके से 58 रन की पारी खेलने के अलावा रियान पराग (22) के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन जोड़कर टीम को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाया. शिवम दुबे ने अंत में 12 गेंद में दो छक्कों और दो चौकों से 26 रन की पारी खेली.
जिंबाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 19 रन देकर दो विकेट चटकाए. रिचर्ड नगारवा (29 रन पर एक विकेट), कप्तान सिकंदर रजा (37 रन पर एक विकेट) और ब्रेंडन मावुता (39 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया. IND vs ZIM, 5th T20I Live Score Update: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को दिया 168 रनों का लक्ष्य, संजू सैमसन और शिवम दुबे ने खेली धमाकेदार पारी
रजा ने भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया. रजा ने पहली ही गेंद नोबॉल फेंकी जिस पर यशस्वी जायसवाल (12) ने छक्का जड़ने के बाद फ्री हिट को भी दर्शकों के बीच पहुंचाया. जायसवाल हालांकि पारी की चौथी ही गेंद पर बोल्ड हो गए. अभिषेक शर्मा (14) ने फराज अकरम पर छक्का मारा जबकि कप्तान शुभमन गिल (13) ने भी इस तेज गेंदबाज पर लगातार दो चौके जड़े.
मुजरबानी की गेंद पर ब्रायन बेनेट ने प्वाइंट पर अभिषेक का कैच टपकाया लेकिन बाएं हाथ का यह बल्लेबाज दो गेंद बाद विकेटकीपर क्लाइव मेडेंडे को कैच दे बैठा. नगारवा की गेंद पर जॉनाथन कैंपबेल ने थर्ड मैन पर गिल का मुश्किल कैच टपकाया लेकिन भारतीय कप्तान ने इस ओवर में रजा को कैच थमा दिया.
भारत ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 44 रन बनाए. सैमसन और पराग ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. सैमसन ने रजा पर छक्का जड़ा. पराग ने ब्रेंडन मावुता पर 107 मीटर का अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला छक्का मारा. सैमसन ने भी मावुता पर लगातार दो छक्के जड़े.
भारत के रनों का शतक 13वें ओवर में पूरा हुआ. पराग इसके बाद मावुता की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ पर नगारवा को आसान कैच दे बैठे. दुबे ने आते ही मावुता पर छक्का जड़ा.
सैमसन ने नगारवा पर छक्का जड़ने के बाद रजा की गेंद पर दो रन के साथ 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. सैमसन हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद मुजरबानी की गेंद पर ताडिवनाशे मारूमानी को कैच दे बैठे. दुबे ने 19वें ओवर में नगारवा की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारा. वह अंतिम ओवर में रन आउट हुए.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)