संजय राउत ने लोकसभा के 12 बागी सांसदों को अयोग्य घोषित करने की मांग की
शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 28 जुलाई : शिवसेना नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और 12 बागी सदस्यों को अयोग्य घोषित करने की मांग की. निचले सदन में शिवसेना के ये 12 सांसद एकनाथ शिंदे गुट के साथ हैं.

बैठक के बाद राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने लोकसभा में शिवसेना के 12 सांसदों को अयोग्य घोषित करने की मांग की है.’’ लोकसभा में शिवसेना के इन 12 सांसदों ने राहुल शेवाले को अपना नेता घोषित किया है तथा भावना गवली को पार्टी का मुख्य सचेतक बनाया है. यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ की शुरुआत, महिलाओं को उनके अधिकारों और कानूनों के प्रति करेगा जागरूक

शेवाले ने इस बात पर जोर दिया है कि 12 सांसदों ने लोकसभा में अलग गुट नहीं बनाया है बल्कि सिर्फ सदन में पार्टी के नेता के रूप में विनायक राउत को बदला है. लोकसभा अध्यक्ष ने शेवाले को लोकसभा में शिवसेना के नेता के रूप में मान्यता दे दी है.