जरुरी जानकारी | संजय मशरूवाला ने रिलायंस जियो के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दिया

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल रिलायंस जियो के दो प्रबंध निदेशकों में से एक संजय मशरूवाला ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी।

रिलांयस जियो के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के समय से ही 76 वर्षीय मशरूवाला, रिलायंस के साथ बतौर प्रमुख कार्यकारी जुड़े रहे हैं। वह इसकी कई परियोजनाओं और व्यावसायिक कदमों में शामिल रहे हैं।

कंपनी ने कहा कि वह 9 जून से जियो छोड़ देंगे।

बीएसई को दी गई सूचना के अनुसार, अन्य प्रबंध निदेशक पंकज मोहन पवार अपने स्थान पर बने रहेंगे।

सूचना में कहा गया है, ‘‘यह सूचित किया जाता है कि प्रबंध निदेशक संजय मशरूवाला ने कंपनी के निदेशक पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। यह नौ जून, 2024 से प्रभावी होगा।’’

76 वर्षीय मशरूवाला एक निपुण पेशेवर हैं और वर्ष 2013 से कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)