खेल की खबरें | सानिया . दानिलिना आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में

मेलबर्न, 19 जनवरी अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम खेल रही भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने आस्ट्रेलियाई ओपन महिला युगल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया ।

सानिया और कजाखस्तान की अन्ना दानिलिना ने हंगरी की डालमा गाल्फी और अमेरिका की बर्नार्डा पेरा को 6 . 2, 7 . 5 से हराया ।

पहला सेट मात्र 25 मिनट में जीतने के बाद उन्होंने दूसरे सेट में 4 . 1 की बढत बना ली । पेरा और गाल्फी ने लगातार चार गेम जीतकर उन्हें चुनौती दी लेकिन पेरा की सर्विस तोड़कर उन्होंने यह मुकाबला जीता ।

अब उनका सामना एलिसन वान यू और अन्हेलिना कालिनिना से होगा ।

छह बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन (तीन युगल और तीन मिश्रित युगल) 36 वर्ष की सानिया ने ऐलान किया है कि यह आस्ट्रेलियाई ओपन उनका आखिरी ग्रैंडस्लैम होगा और वह डब्ल्यूटीए 1000 दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के बाद खेल को अलविदा कह देंगी ।

पुरूष युगल में रामकुमार रामनाथन और युकी भांबरी तथा साकेत माइनेनी पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए ।

रामकुमार और मैक्सिको के मिगुल एंजेल रेयेस वारेला को स्टेफानोस और पेट्रोस सिटसिपास ने 3 . 6, 7 . 5, 6 . 3 से हराया ।वहीं वाइल्डकार्ड धारक भांबरी और माइनेनी को आस्ट्रेलिया के आंद्रियास मिलेस और जर्मनी के जॉन पीयर्स ने 6 . 7, 7 . 6, 6 . 3 से मात दी ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)