ग्रेटर नोएडा, 15 जुलाई समोआ के डॉन ओपेलोग ने शनिवार को यहां राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में रिकॉर्ड की झड़ी लगाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
डॉन ओपेलोग ने पुरुषों की 102 किग्रा स्पर्धा में स्नैच (172 किग्रा), क्लीन एवं जर्क (207 किग्रा) और कुल वजन वजर्ग (379 किग्रा) में राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड बनाये।
इस 24 साल के भारोत्तोलक ने भारत के हरचरण सिंह को 44 किग्रा वजन से पीछे छोड़ा। हरचरण ने कुल 335 किग्रा (152 किग्रा + 183 किग्रा) के प्रयास से रजत पदक जीता।
आस्ट्रेलिया के लियोन वोगेलेर श्मिड ने 333 किग्रा (150 किग्रा +1183 किग्रा) का भार उठाकर कांस्य पदक जीता।
हरचरण ने कहा, ‘‘मेरा आज का प्रदर्शन अच्छा था। डॉन ने इतने सारे रिकॉर्ड बनाये और मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। ’’
भारत का सीनियर स्पर्धा में दिन का एकमात्र स्वर्ण पदक वंशिता वर्मा ने महिलाओं के 81 किग्रा वर्ग में जीता।
वंशिता ने 205 किग्रा (90 किग्रा + 115 किग्रा) से पहला स्थान हासिल किया जबकि वेल्स की एम्मा मैक्रेडी ने 204 किग्रा (93 किग्रा + 111 किग्रा) से रजत पदक प्राप्त किया।
पुरुषों की 96 किग्रा स्पर्धा में घरेलू भारोत्तोलक हर्षद वाडेकर और जगदीश विश्वकर्मा क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
हर्षद ने कुल 346 किग्रा (155 किग्रा +191 किग्रा) और जगदीश ने कुल 341 किग्रा (149 किग्रा + 192 किग्रा) का भार उठाया।
इंग्लैंड के सिरिले चाटचेट ने कुल 347 किग्रा (155 किग्रा + 192 किग्रा) से स्वर्ण पदक हासिल किया।
सुबह के सत्र में भारत के अमरजीत गुरु ने पुरुषों के 89 किग्रा वजन वर्ग में रजत पदक जीता।
एसके लाल बशीर ने जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)