नयी दिल्ली, एक जुलाई यात्री वाहनों की थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर मामूली चार प्रतिशत बढ़कर 3.40 लाख इकाई रही। उच्च तुलनात्मक आधार प्रभाव और भीषण गर्मी में मांग सुस्त पड़ने से बिक्री वृद्धि में नरमी आई है।
पिछले महीने कुल 3,40,784 यात्री वाहनों की बिक्री हुई जो जून, 2023 के 3,28,710 वाहनों की तुलना में 3.67 प्रतिशत अधिक है। सोमवार को जारी बिक्री आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है।
देश की अग्रणी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कहा कि पिछले महीने उसकी कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 1,37,160 इकाई रही। एक साल पहले इसी महीने में 1,33,027 इकाई बिक्री रही थी।
ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री घटकर 9,395 इकाई रह गई जबकि जून 2023 में 14,054 इकाइयों की बिक्री हुई थी। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगन-आर जैसी कॉम्पैक्ट कारों के 64,049 वाहन बिके जबकि एक साल पहले 64,471 इकाइयों की बिक्री हुई थी।
हालांकि एमएसआई के ब्रेज़ा, ग्रैंड विटारा, अर्टिगा और एक्सएल6 जैसे यूटिलिटी वाहनों की पिछले महीने 52,373 इकाई की बिक्री की, जबकि एक साल पहले यह आंक़ड़ा 43,404 इकाई का था। कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) पार्थो बनर्जी ने कहा कि वर्तमान में देश भर में 37-38 दिनों का नेटवर्क स्टॉक मौजूद है।
हुंदै मोटर इंडिया ने कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री 50,103 इकाई पर स्थिर रही, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 50,001 इकाई थी।
टाटा मोटर्स ने कहा कि घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री जून में आठ प्रतिशत घटकर 43,624 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 47,359 इकाई थी।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, "मई और जून में यात्री वाहन उद्योग में खुदरा पंजीकरण में गिरावट देखी गई, जो आम चुनावों के अलावा देश के बड़े हिस्से में भीषण गर्मी से प्रभावित थी।"
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि घरेलू बाजार में उसके यात्री वाहन की बिक्री 23 प्रतिशत बढ़कर 40,022 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल जून में यह 32,588 इकाई थी।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने जून में 27,474 इकाइयों की बिक्री के साथ अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ मासिक बिक्री दर्ज की। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी की थोक बिक्री 19,608 इकाई रही थी। इस तरह थोक बिक्री में 40 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
होंडा कार्स इंडिया की घरेलू बाजार में थोक बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 4,804 इकाई रह गई। जून 2023 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 5,080 इकाइयों की थोक बिक्री की थी। हालांकि पिछले महीने कंपनी का निर्यात दोगुना होकर 4,972 इकाई हो गया।
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की जून में खुदरा बिक्री नौ प्रतिशत गिरकर 4,644 इकाई रह गई जबकि जून 2023 में कंपनी ने 5,125 इकाइयों की खुदरा बिक्री की थी।
लक्जरी वाहन विनिर्माता ऑडी इंडिया ने कहा कि इस साल अप्रैल-जून तिमाही में उसकी खुदरा बिक्री छह प्रतिशत घटकर 1,431 इकाई रह गई जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 1,524 इकाइयों की बिक्री हुई थी।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "हालांकि जून तिमाही में आपूर्ति की स्थिति मार्च तिमाही से बेहतर रही है, लेकिन हमारे बिक्री प्रदर्शन पर इसका सीमित असर रहा है। हमें विश्वास है कि इस साल की दूसरी छमाही में हमारी आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।"
वहीं, दोपहिया वाहन क्षेत्र में बजाज ऑटो की पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 2,16,451 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में उसने 1,99,983 इकाइयों की बिक्री की थी।
टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा कि उसके घरेलू दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 2,55,734 इकाई हो गई जो एक साल पहले 2,35,833 इकाई थी। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 71,086 इकाई हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)