मुंबई, एक सितंबर बिजली से चलने वाली दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी ने अगस्त 2021 में कुल 2,001 इकाई बेचीं, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में चार गुना से अधिक है।
जॉय ई-बाइक ब्रांड के तहत ई-स्कूटर और मोटरसाइकिल बेचने वाली कंपनी ने बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि उसने अगस्त 2020 में कुल 374 इकाई की बिक्री की थी।
इसके अलावा कंपनी ने अगस्त 2021 में सुधार के साथ रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की। उसने पिछले महीने यानी जुलाई की तुलना में 112 प्रतिशत अधिक इकाई बेचीं।
कंपनी को बिजली से चलने वाली कम गति की दो पहिया वाहनों की रिकॉर्ड 4,500 इकाई की बुकिंग भी प्राप्त हुई है।
कंपनी ने बताया, ‘‘वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी ने अगस्त 2021 में ई-स्कूटर और मोटरसाइकल की 2,001 इकाइयां बेचीं। यह संख्या इससे पिछले वर्ष के इसी महीने के मुकाबले 435 प्रतिशत अधिक है, जब 374 इकाई की बिक्री हुई थी।’’
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक यतिन गुप्ता ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष के लिए हमारा प्राथमिक उद्देश्य देश के हर हिस्से में अपनी बाजार उपस्थिति को मजबूत करना है। हमें अपनी सभी उत्पादन श्रेणी की मांग में अच्छी वृद्धि मिल रही है।’’
उन्होंने कहा कि वाहनों की जानकारी के मामले में काफी वृद्धि हुई है। कंपनी को अपने डीलरशिप पर उच्च बुकिंग ऑर्डर प्राप्त हुए हैं, विशेष तौर पर गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे बाजारों में।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)