लंदन, 21 अगस्त भारतीय बल्लेबाज बी साई सुदर्शन अगले दो इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप मैच में सरे के लिए खेलेंगे। क्लब ने बुधवार को यह घोषणा की।
सुदर्शन बृहस्पतिवार को ओवल में लंकाशर के खिलाफ मैच के साथ अपने संक्षिप्त काउंटी कार्यकाल की शुरुआत करेंगे और फिर अगले सप्ताह ट्रेंट ब्रिज में नॉटिंघमशर के खिलाफ खेलेंगे।
इसके बाद तमिलनाडु का यह बल्लेबाज पांच सितंबर से बेंगलुरू और अनंतपुर में शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी में भाग लेने के लिए भारत लौट आएगा।
सुदर्शन टीम सी का हिस्सा हैं जिसका नेतृत्व रुतुराज गायकवाड़ करेंगे।
सरे वर्तमान में डिवीजन वन तालिका में शीर्ष पर है और अपने लगातार तीसरे काउंटी खिताब पर नजर लगाए हुए है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज सुदर्शन ने जून में ओवल में एसेक्स के खिलाफ सरे के पिछले चैंपियनशिप मैच में हिस्सा लिया था। वह सितंबर 2023 में भी सरे के लिए दो मैच खेले थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)