देश की खबरें | शिअद पंजाब की ‘असली उत्तराधिकारी’, राज्य को कांग्रेस और ‘आप’ से बचाने का समय: सुखबीर सिंह बादल

तलवंडी साबो, 13 अप्रैल शिरोमणि अकाली दल (शिअद) को पंजाब का असली उत्तराधिकारी बताते हुए पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को कहा कि राज्य को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) से बचाने का समय आ गया है क्योंकि इन दोनों पार्टियों ने प्रदेश को हमेशा ‘लूटा’ है।

बादल ने शिअद अध्यक्ष के रूप में फिर से चुने जाने के एक दिन बाद बैसाखी पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता 2027 में उनकी पार्टी को फिर से सत्ता में लाने के लिए संकल्पित है।

बादल ने कहा कि एक बार सरकार बनने पर राज्य में कोई गैंगस्टर या मादक पदार्थ तस्कर नहीं रहेगा और सरकारी नौकरियां केवल पंजाबियों को मिलेंगी।

उन्होंने कहा, “मैं पंजाब को नंबर वन राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं सामाजिक कल्याण योजनाओं को बढ़ाने और कमजोर वर्गों को राहत देने के लिए भी प्रतिबद्ध हूं। मैं पंजाबियों के हितों की रक्षा करूंगा। अकाली दल ‘आटा दाल’ योजना को फिर से शुरू करेगा, इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन और शगुन योजनाओं को दोगुना करेगा तथा बाहरी लोगों को पंजाब में कृषि भूमि खरीदने पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून लाएगा।”

अकाली दल प्रमुख ने ‘पंथ’ (समुदाय) में एकता की भी जोरदार अपील की।

उन्होंने कहा कि सभी अकालियों को पार्टी में वापस आना चाहिए।

बादल ने कहा, “पंजाब को कांग्रेस और ‘आप’ से बचाने का समय आ गया है क्योंकि इन्होंने हमेशा राज्य को लूटा है। अकाली दल पर भरोसा जताएं, जिसने हमेशा अपने वादों को पूरा किया है।”

शिअद प्रमुख ने कहा कि पार्टी को नुकसान पहुंचाने और सिख संस्थाओं की विश्वसनीयता को खत्म करने के लिए ‘षड्यंत्र’ रचे जा रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि श्री हजूर साहिब और पटना साहिब दोनों को सरकारी नियंत्रण में लाने के लिए इनके प्रबंधन बोर्डों का विस्तार किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)