जयपुर, 14 अप्रैल राजस्थान में वसुंधरा राजे नीत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्ववर्ती सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई की मांग को लेकर एक दिन का अनशन करने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को दो जनसभाओं में शामिल होंगे।
पायलट के कार्यालय के अनुसार वह जयपुर के शाहपुरा में परमानंद धाम में सोमवार सुबह 11 बजे एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और उसके बाद उसी दिन दोपहर एक बजे झुंझुनू के खेतड़ी में शहीद शिरोम की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
कांग्रेस नेता पायलट ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है और मामले को लेकर अशोक गहलोत सरकार की ‘‘निष्क्रियता’’ पर सवाल उठाया है।
पार्टी आलाकमान की चेतावनी के बावजूद पायलट ने मंगलवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर इस मुद्दे को लेकर एक दिन का अनशन किया।
इस बीच, राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ ने शुक्रवार को सवाल किया कि अगर पायलट के पास अपने आरोप का समर्थन करने के लिए सबूत हैं तो उन्होंने विधानसभा सत्रों में या सरकार के शुरुआती दिनों में उन मुद्दों को क्यों नहीं उठाया।
राठौड़ ने कहा कि पायलट का विमान 'ऑटो-पायलट' मोड पर है और विमान कहां उतरेगा, यह समय ही बताएगा। उन्होंने भरतपुर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए दावा किया, ''सचिन पायलट के निशाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)