कोलकाता, नौ फरवरी भारतीय खिलाड़ी सचिन बैसोया ने टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर में शुक्रवार को यहां पांच अंडर 65 का कार्ड खेलकर तालिका में शीर्ष पर दो शॉट की बढ़त कायम कर ली।
अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश में लगे का कुल स्कोर 15 अंडर 195 है।
इस एक करोड़ रुपये इनामी टूर्नामेंट में दिल्ली के हर्ष गंगवार ने तीसरे दौर में 67 का कार्ड खेला और संयुक्त रूप से शीर्ष से दूसरे स्थान पर खिसक गये। उनका कुल स्कोर 13 अंडर-197 का है।
अमेरिका में रहने वाले वरुण चोपड़ा 12 अंडर 198 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर है। पेशेवर के तौर पर पहली बार पीजीटीआई में खेल रहे चोपड़ा ने तीसरे दौर में 65 का कार्ड खेला।
अंगद चीमा (67) और अमन राज (68) 11 अंडर 199 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर है।
गत चैंपियन युवराज सिंह संधू (67) चार अंडर 206 के स्कोर के साथ संयुक्त 25वें स्थान पर है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)