खेल की खबरें | सचिन बैसोया ने प्लेऑफ में राशिद को हराकर जयपुर ओपन जीता

जयपुर, 16 नवंबर सचिन बैसोया ने शनिवार को यहां रोमांचक प्लेऑफ में राशिद खान को हराकर एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि के जयपुर ओपन गोल्फ का खिताब अपने नाम किया।

दिल्ली के दोनों खिलाड़ियों बैसोया (65-65-64-64) और राशिद (64-68-61-65) का स्कोर 72 होल के खेल के बाद एक समान 22-अंडर 258 था।

विजेता के फैसले लिए हुआ प्लेऑफ मुकाबला पांच होल तक चला जिसमें 29 साल के बैसोया ने बाजी मारी। पहली बार प्लेऑफ का सामना करने वाले बैसोया ने अपने करियर का तीसरा खिताब जीता जिससे उन्हें 15 लाख रुपये का चेक मिला।

वह इस जीत से पीजीटीआई रैंकिंग में छठे से पांचवें स्थान पर पहुंच गये।

चंडीगढ़ के अक्षय शर्मा (67), हैदराबाद के मिलिंद सोनी (69) और दिल्ली के क्षितिज नवीद कौल (70) 16-अंडर 264 के स्कोर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे।

दिन का खेल शुरू होते समय तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज रहे राशिद के पास बैसोया पर एक शॉट की बढ़त थी। बैसोया ने राशिद के 65 के मुकाबले 64 के कार्ड के साथ प्लेऑफ में जगह बनायी।

तीसरे दिन के बाद तालिका में शीर्ष पर रहे अर्जुन प्रसाद 76 का निराशाजनक कार्ड खेलने के बाद संयुक्त रूप से 14वें स्थान पर खिसक गये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)