चौथी वरीय और 2022 विम्बलडन चैम्पियन रिबाकिना ने बेल्जियम की एलिसे मर्टन्स को 6-4, 6-2 से शिकस्त दी।
दो बार की आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन सबालेंका ने पाउला बडोसा पर 7-5, 6-1 से जीत हासिल की।
पूर्व शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी सबालेंका का रोलां गैरो पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सेमीफाइनल में पहुंचना रहा है जबकि कजाखस्तान के लिए मेजर खिताब जीतने वाली एकमात्र खिलाड़ी रिबाकिना यहां क्वार्टरफाइनल तक पहुंच चुकी हैं।
रूस में जन्मीं फ्रांस की वारवारा ग्राचेवा ने रोमानिया की इरिना कैमेलिया बेगु को 7-5, 6-3 से हराकर पहली बार मेजर टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया।
पुरुषों के तीसरे दौर के मुकाबलों में 21वें वरीय कनाडा के फेलिक्स ऑगर अलियासिमे ने अमेरिका के 15वें वरीय बेन शेल्टन को 6-4, 6-2, 6-1 से शिकस्त दी। यह मैच शुक्रवार शाम को बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था और शनिवार को पूरा किया।
अलियासिमे कभी भी यहां क्वार्टरफाइनल तक नहीं पहुंच सके हैं और ऐसा करने के लिए उन्हें स्पेन के दो बार के मेजर विजेता कार्लोस अल्काराज का हराना होगा।
लगातार पांचवें दिन बारिश ने मुकाबलों में बाधा डाली। दोपहर एक बजे बारिश के साथ ठंडी हवा भी चल रही थी जिससे तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था।
बीती रात स्टेफानोस सिटसिपास ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके कार्लोस अल्काराज़, यानिक सिनर और इगा स्वियातेक के साथ टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया।
सिटसिपास ने झांग झिझेन को 6-3, 6-3, 6-1 से पराजित किया। उनका अगला मुकाबला इटली के गैर वरीयता प्राप्त माटेओ अर्नाल्डी से होगा जिन्होंने छठी वरीयता प्राप्त आंद्रे रुबलेव को 7-6 (6), 6-2, 6-4 से हराया।
इटली के दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सिनर ने पावेल कोटोव को 6-4, 6-4, 6-4 से हराया। ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सिनर का अगला मुकाबला फ्रांस के कोरेंटिन मौटेट से होगा।
दो बार के ग्रैंडस्लैम विजेता कार्लोस अल्काराज़ ने भी 27वीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी सेबेस्टियन कोर्डा को 6-4, 7-6 (5), 6-3 से हराकर चौथे दौर में जगह बनाई। अल्कराज पिछले साल फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच से हार गए थे।
महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त स्वियातेक ने मैरी बौज़कोवा को 6-4, 6-2 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया। उनका अगला मुकाबला गैर वरीयता प्राप्त अनास्तासिया पोटापोवा से होगा।
अमेरिका की तीसरी वरीयता प्राप्त कोको गॉफ ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन की सेमीफाइनलिस्ट दयाना यास्त्रेम्स्का को 6-2, 6-4 से हराया, लेकिन उनकी हमवतन सोफिया केनिन को हार का सामना करना पड़ा।
केनिन को डेनमार्क की गैरवरीयता प्राप्त खिलाड़ी क्लारा टूसन ने 6-2, 7-5 से हराया। टूसन का अगला मुकाबला विंबलडन में दो बार उपविजेता रही ओन्स जबूर से होगा। ट्यूनीशिया की आठवीं वरीयता प्राप्त जबूर ने 31वीं वरीयता प्राप्त कनाडाई खिलाड़ी लेयला फर्नांडीज को 6-4, 7-6 (5) से हराया।
विंबलडन चैंपियन मार्केटा वोंद्रोसोवा ने फ्रांसीसी खिलाड़ी क्लो पैक्वेट को 6-1, 6-3 से पराजित किया। चेक गणराज्य की पांचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी का सामना अब क्वालीफायर ओल्गा डैनिलोविच से होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)