रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के मद्देनजर इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।
रूसी मीडिया के मुताबिक, लावरोव ने शी से कहा, ‘‘हम उन सफलताओं के लिए रूस की ओर से आपकी सराहना करना चाहते हैं जो पिछले दशक में आपके नेतृत्व में हासिल की गई हैं।’’
लावरोव ने कहा, ‘‘हम इन सफलताओं से सचमुच प्रसन्न हैं, क्योंकि ये मित्रों की सफलताएं हैं, हालांकि दुनिया में हर देश का ऐसा दृष्टिकोण नहीं है तथा चीन की प्रगति को बाधित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है और वास्तव में रूस की प्रगति के मामले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है।’’
उल्लेखनीय है कि यूक्रेन पर हमले के बाद से कूटनीतिक अलगाव का सामना कर रहा रूस चीन से अपने रिश्ते बेहतर कर रहा है।
लावरोव ने मंगलवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया, जिसमें दोनों देशों द्वारा अंतरराष्ट्रीय मामलों में एकजुटता और समान रुख अपनाने पर बल दिया गया।
वांग ने संवाददाता सम्मेलन में युद्धविराम और ‘‘जल्द युद्ध समाप्त करने’’ के लिए चीन के आह्वान को दोहराया।
वांग ने कहा, ‘‘चीन उचित समय पर अंतरराष्ट्रीय बैठक बुलाने का समर्थन करता है, जिसे रूस और यूक्रेन दोनों की मंजूरी प्राप्त हो, जिसमें सभी पक्ष समान रूप से भाग ले सकें और शांति समाधानों पर निष्पक्ष रूप से चर्चा की जा सके।’’
एपी
शफीक नरेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)