विदेश की खबरें | रूस ने यूक्रेन पर हमले के लिए लगभग 150 ड्रोन का इस्तेमाल किया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

हमले से एक दिन पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के युद्ध समाप्त करने की मंशा पर संदेह जताया था।

निप्रोपेट्रोव्स्क के गवर्नर सेरही लिसाक ने बताया कि क्षेत्र के पावलोहराद शहर में लगातार तीसरी रात हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 14 वर्षीय एक किशोरी घायल हो गई।

ये हमले रूस द्वारा कुर्स्क क्षेत्र के शेष हिस्सों पर नियंत्रण हासिल करने का दावा करने के कुछ घंटों बाद हुए।

यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि रूस ने ताजा हमलों के लिए 149 ड्रोन का इस्तेमाल किया, जिनमें से 57 को नष्ट कर दिया गया।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, ड्रोन हमलों में ओडेसा क्षेत्र और जिटोमिर शहर में एक-एक व्यक्ति घायल हुआ।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उसने ब्रांस्क के सीमावर्ती क्षेत्र में पांच यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया।

इसने कहा कि क्रीमिया प्रायद्वीप के ऊपर भी तीन यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)