खारकीव क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनहुबोव ने बताया कि रूस ने मिसाइलों से खारकीव शहर के मुख्य हिस्से और अन्य इलाकों को निशाना बनाया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 41 लोग घायल हो गए। यूक्रेन की राजधानी कीव के महापौर विताली क्लीस्चको ने बताया कि शहर के कम से कम पांच इलाकों को मिसाइलों से निशाना बनाया गया जिनमें कम से कम 12 लोग घायल हो गए।
यूक्रेन ने शुक्रवार से अपने हमले तेज कर दिए हैं और लगातार यूक्रेन के शहरों को निशाना बना रहा है। युद्ध शुरू होने के बाद से अबतक शुक्रवार को किए हमले में एक दिन में सबसे अधिक 41 आम लोग मारे गए।
इसके अगले दिन रूस ने दावा किया कि उसके सीमावर्ती शहर बेलगोरोड को यूक्रेन ने निशाना बनाया जिसमें कम से एक दर्जन लोग मारे गए।
यूक्रेन के खिलाफ करीब 22 महीने पहले रूस द्वारा युद्ध छेड़े जाने के बाद से उसके शहर पर हुए अबतक सबसे घातक हमला था।
रूसी अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तक मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है जिनमें पांच बच्चे शामिल हैं।
पिछले साल मई से ही पश्चिमी रूस के शहर लगातार ड्रोन हमले के निशाना बन रहे हैं। हालांकि, यूक्रेन के अधिकारियों ने कभी स्वीकार नहीं किया है कि उन्होंने रूस के इलाके या क्रीमिया प्रायद्वीप पर हमला किया है।
पुतिन ने सोमवार को कहा, ‘‘वे हमे धमकाना चाहते हैं और हमारे देश में अनिश्चतता पैदा करना चाहते हैं। हम अपने हमले तेज करेंगे। हमारे आम लोगों के खिलाफ अंजाम दिए गए प्रत्येक अपराध के लिए दंडित किया जाएगा।’’
रूस ने बेलगोरोड पर हमले को ‘आतंकवादी हमला’ करार दिया। रूस ने सोमवार को यूक्रेन पर शहीद ड्रोन से 90 हमले किए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)