विदेश की खबरें | रूस ने युद्ध की वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर यूक्रेन पर रिकॉर्ड ड्रोन हमले किए
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

यूक्रेन ने रूसी आक्रमण के तीन साल पूरे होने से एक दिन पहले यह दावा किया।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, जेलेंस्की ने कहा कि 267 हमलावर ड्रोन भेजे गए थे, जिसे उन्होंने ‘‘सबसे बड़ा हमला’’ करार दिया।

यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि 13 यूक्रेनी क्षेत्रों में 138 ड्रोन मार गिराए गए जबकि 119 अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके।

वायुसेना ने बताया कि तीन बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागी गईं।

क्रिवी रीह सैन्य प्रशासन के प्रमुख के अनुसार, क्रिवी रीह शहर पर मिसाइल हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

रूस के ताजा हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने कहा कि रिहाइशी इलाकों और सैन्य ठिकानों पर रात भर किए गए हमले ‘‘ये दर्शाते हैं कि रूस को हमलावर कहने से बचने से यह तथ्य नहीं बदल जाता कि वह आक्रमणकारी है।’’

सिबिहा ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, ‘‘किसी को भी पुतिन के शब्दों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। इसके बजाय उनके कार्यों को देखा जाए।’’

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन में लड़ रहे अपने सैनिकों की सराहना की है।

जेलेंस्की और अन्य अधिकारी रविवार को कीव में एक बैठक में भाग लेंगे, जहां वे युद्ध के तीन साल पूरे होने से एक दिन पहले देश में स्थिति पर चर्चा करेंगे।

जेलेंस्की ने रविवार को सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘हमें यूक्रेन में स्थायी और न्यायपूर्ण शांति लाने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए। यह सभी भागीदारों की एकता से संभव है - हमें समूचे यूरोप की ताकत, अमेरिका की ताकत, उन सभी की ताकत की जरूरत है जो विश्वसनीय शांति चाहते हैं।’’

इस बीच, पुतिन ने रविवार को एक विशेष टेलीविजन संदेश में यूक्रेन में लड़ रहे रूसी सैनिकों की ‘‘अपनी मातृभूमि, राष्ट्रीय हितों और रूस के भविष्य’’ की रक्षा के लिए प्रशंसा की।

इस बीच, ब्रिटेन ने रविवार को कहा कि वह यूक्रेन के लिए पश्चिमी समर्थन को मजबूत करने के प्रयास के तहत रूस पर नए प्रतिबंधों की घोषणा करेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)