रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी और सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से कहा कि मॉस्को ‘‘प्रगतिशील विकास और रूस-चीन के रणनीतिक सहयोग को और मजबूती देना चाहता है।’’
पेत्रुशेव ने आरोप लगाया, ‘‘रूस और चीन को दोतरफा घेरने के लिये पश्चिमी देशों के सामूहिक अभियान के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूसी-चीनी समन्वय तथा संवाद को और गहरा करना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।’’
उन्होंने कहा कि चीन के ‘बेल्ट एवं रोड’ पहल के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अगले महीने बीजिंग यात्रा के दौरान पुतिन चीनी नेता शी चिनफिंग के साथ ‘‘ठोस’’ वार्ता करने के लिए तैयार हैं।
पेत्रुशेव ने ताइवान, पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र और हांगकांग से संबंधित मुद्दों पर बीजिंग की नीति के लिए रूस के समर्थन की पुष्टि की।
पेत्रुशेव ने आरोप लगाया कि चीन को बदनाम करने के लिए पश्चिमी देशों द्वारा इन मुद्दों का इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।
चीन ताइवान को अपना क्षेत्र बता उस पर दावा करता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)