जरुरी जानकारी | औद्योगिक उत्पादन के कमजोर आंकड़े से डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे टूटा

मुंबई, 12 अगस्त औद्योगिक उत्पादन के कमजोर आंकड़े तथा शेयर बाजार में गिरावट के बीच विदेशी विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया पांच पैसे की हानि के साथ 74.83 पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि औद्योगिक उत्पादन के कमजोर आंकड़े तथा शेयर बाजार में सुस्ती से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई जबकि विदेशी निधियों के सतत निवेश के कारण रुपये को बल मिला।

यह भी पढ़े | CONFIRMED: करीना कपूर और सैफ अली खान दोबारा बनने जा रहे हैं पैरेंट्स, साथ मिलकर फैंस को बताया गुड न्यूज.

अंतरबैंक विदेशीमु्द्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.83 प्रति डालर पर स्थिर खुला। कारोबार के अंत में रुपये की विनिमय दर पांच पैसे की हानि के साथ 74.78 रुपये प्रति डालर पर टिकी। कारोबार के दौरान रुपये में 74.77 (उच्च स्तर) और 74.93 (निम्न स्तर) के बीच घट बढ़ हुई।

भारत का औद्योगिक उत्पादन जून में सालाना आधार पर 16.6 प्रतिशत घट गया। कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण बढ़ने के बाद सामान्य व्यावसायिक गतिविधियों में व्यवधान के चलते उत्पादन प्रभावित हुआ है।

यह भी पढ़े | Sushant Singh Rajput Death Case: एनसीपी चीफ शरद पवार बोले, CBI जांच का नहीं है विरोध लेकिन मुंबई पुलिस पर है भरोसा.

इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में रुपया 74.90 रुपये पर बंद हुआ था।

तीस शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स भी चार सत्रों की तेजी के बाद कारोबार के अंत में 37.38 अंक की गिरावट के साथ 38,369.63 अंक पर बंद हुआ।

एक्सचेंज के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने मंगलवार को 1,013.66 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)