जरुरी जानकारी | डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे मजबूत होकर 74.91 रुपये पर बंद

मुंबई, एक दिसंबर शेयर बाजारों में तेजी तथा विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से निवेशकों की कारोबारी धारणा मजबूत हुई तथा अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनमय बाजार में बुधवार को रुपया 22 पैसे की तेजी के साथ 74.91 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.96 पर खुलने के बाद ऊंचे में 74.79 के नीचे में 75.02 तक गया।

अंत में रुपया 22 पैसे की तेजी के साथ 74.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपया छह पैसे के नुकसान के साथ 75.13 प्रति डॉलर रह गया था।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 95.96 रह गया।

वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड फ्यूचर की कीमत 4.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 72.52 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गयी।।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 619.92 अंक की तेजी के साथ 57,684.79 अंक पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)