जरुरी जानकारी | अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया सात पैसे मजबूत हो कर 75.58 पर बंद

मुंबई, 29 जून वैश्विक बाजार में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर पड़ने और कच्चे तेल के दाम नीचे आने से सोमवार को डालर के मुकाबले रुपया सात पैसे बढ़कर 75.58 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। हालांकि, इस दौरान देश के शेयर बाजारों में गिरावट रही।

विदेशी मुद्रा डीलरों का कहना है कि घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट, विदेशी मुद्रा की निकासी और कोविड-19 के मामलों से बढ़ती चिंता के बीच अमरिकी डालर के कमजोर पड़ने से भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला और इसमें गिरावट थम गई।

यह भी पढ़े | बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का राहुल गांधी पर वार, कहा- विदेशी महिला के गर्भ से जन्मा व्यक्ति नहीं हो सकता राष्ट्रभक्त.

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 75.64 प्रति डालर पर स्थिर खुला। कारोबार के दौरान रुपये में मजबूती आई और यह प्रति डालर 75.58 के भाव पर बंद हुआ। पिछले बंद भाव के मुकाबले रुपये में सात पैसे की वृद्धि रही।

गत सप्ताहांत शुक्रवार को डालर के मुकाबले रुपया 75.65 रुपये पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े | Coronavirus: पीएम नरेंद्र मोदी ने फिर किया आयुर्वेद को अपनाने का आह्वान, जानें क्या है डॉक्‍टर की सलाह.

सोमवार को चार घंटे के कारोबारी सत्र के दौरान स्थानीय मुद्रा की विनिमय दर ऊंचे में 75.52 और नीचे में 75.64 रुपये प्रति डालर रही।

शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और उन्होंने शुक्रवार को 753.18 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध के उप प्रमुख देवर्ष वकील ने कहा कि नए सप्ताह की शुरुआत में बाजार की भावनाएं जोखिम की आशंका से प्रभावित हुईं और सभी प्रमुख एशियाई मु्द्राओं में गिरावट देखने को मिली। उन्होंने कहा कि अमेरिका और दक्षिण एशियाई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण ऐसा हुआ।

इस बीच दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक करोड की संख्या को पार करते हुये 1.01 करोड़ तक पहुंच गये हैं जबकि इससे मरने वालों का आंकड़ा 5.01 लाख हो गया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या पांच लाख 48 हजार 318 तक पहुंच गई है जबकि 16,475 लोगों की इससे मौत हो गई।

उधर, वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 2.15 प्रतिशत गिरकर 40.14 डालर प्रति बैरल रह गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)