मुंबई, 6 जून : विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी के चलते भारतीय रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे की तेजी के साथ 77.62 के स्तर पर खुला. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि हालांकि घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती, कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने से रुपये की मजबूती सीमित रही.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.65 पर थोड़ा मजबूत खुला और पिछले बंद भाव से चार पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 77.62 पर आ गया. रुपया पिछले सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.66 पर बंद हुआ था. यह भी पढ़ें : गोवा के मुख्यमंत्री ने पुलिस को अवैध मसाज पार्लर के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया
इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.10 पर था. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.79 प्रतिशत बढ़कर 120.66 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 3,770.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.