जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में रुपया पांच पैसे मजबूत होकर 73.28 प्रति डॉलर पर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने तथा अमेरिकी मुद्रा के नरम रहने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अंतरबैंकिंग बाजार में रुपया पांच पैसे की मामूली तेजी के साथ 73.28 प्रति डॉलर पर रहा।

मुंबई, आठ अक्टूबर घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने तथा अमेरिकी मुद्रा के नरम रहने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अंतरबैंकिंग बाजार में रुपया पांच पैसे की मामूली तेजी के साथ 73.28 प्रति डॉलर पर रहा।

कारोबारियों ने कहा कि निवेशक रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजों से पहले सतर्कता बरत रहे हैं।

यह भी पढ़े | Fire Breaks Out At Petrol Pump in Bhubaneswar: भुवनेश्वर में राजभवन के पास पेट्रोल पंप में लगी आग, 3 लोग घायल.

रुपया ने मामूली तेजी के साथ 73.29 प्रति डॉलर पर कारोबार की शुरुआत की और कुछ देर बाद 73.28 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

बुधवार को रुपया 73.33 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बीजेपी को दूसरा झटका, उषा विद्यार्थी एलजेपी में शामिल.

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक बुधवार को शुरू हुई। समिति शुक्रवार को बैठक के निष्कर्षों की घोषणा करने वाली है।

इस बीच, छह प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.05 प्रतिशत गिरकर 93.58 पर रहा।

घरेलू मोर्चे पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 450.46 अंक की बढ़त के साथ 40,329.41 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 124.05 अंक की तेजी के साथ 11,862.90 अंक पर चल रहा था।

प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 1,093.81 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

ब्रेंट क्रूड का वायदा इस बीच 0.24 प्रतिशत बढ़कर 42.09 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\