डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे बढ़कर 73.36 रुपये पर

घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती नरमी के बीच रुपया शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में छह पैसे ऊंचा रहकर 73.36 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया.

रुपया (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 14 मई : घरेलू शेयर बाजारों ( Share Market) में शुरुआती नरमी के बीच रुपया शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में छह पैसे ऊंचा रहकर 73.36 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया. अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू मुद्रा की विनिमय दर 73.41 रुपये पर खुलने के बाद यह छह पैसे और ऊपर चढ़कर 73.36 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया. इससे पहले बुधवार को डालर के मुकाबले रुपया 73.42 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था.

बृहस्पतिवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार ईद-उल- फितर के अवसर पर बंद रहा था. रिलायंस सिक्युरिटीज ने शोध पत्र में कहा, ‘‘डालर के मुकाबले ज्यादातर मुद्रायें गिरावट में कारोबार कर रही थी. इसका कारोबारी धारणा पर असर पड़ सकता है.’’ यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: यूपी में कथित रूप से जहर खाकर मां-बेटी ने की आत्महत्या

इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को आंकने वाला डालर सूचकांक 0.05 प्रतिशत गिरकर 90.70 अंक रहा. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड तेल का भाव 0.39 प्रतिशत गिरकर 66.79 डालर प्रति बैरल पर रहा.

Share Now

\