जरुरी जानकारी | विदेशीमुद्रा की आवक बढ़ने से रुपया 38 पैसे की तेजी के साथ तीन माह के उच्च स्तर पर बंद हुआ

मुंबई, तीन जुलाई कोविड-19 के टीके को लेकर सकारात्मक खबरों के बीच घरेलू शेयर बाजार में तेजी तथा डॉलर के कमजोर होने से शुक्रवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 38 पैसे की तेजी के साथ 74.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि कोविड-19 के टीके के उत्साहजनक परीक्षण परिणाम और अमेरिका में रोजगार के सकारात्मक आंकड़ों के आने की खबर के अलावा घरेलू शेयर बाजार में तेजी, कच्चे तेल की स्थिर कीमतें और डॉलर के कमजोर होने से स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बदला गया यात्रा भत्ता से जुड़ा ये नियम, अब नहीं होना पड़ेगा परेशान.

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.60 पर खुला और अंत में यह पिछले बंद भाव की तुलना में 38 पैसे की तेजी दर्शाता 74.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह 17 मार्च के बाद सबसे ऊंचा बंद स्तर है।

बृहस्पतिवार को रुपया 75.04 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े | Siikkim Lottery Results Today: सिक्किम राज्य लॉटरी का 1 जुलाई का लकी ड्रा रिजल्ट जारी, ऑनलाइन अभी sikkimlotteries.com पर देखें.

मात्र चार घंटे के संक्षिप्त कारोबार के दौरान रुपये में 74.60 रुपये के उच्च स्तर और 75.02 के निम्न स्तर के बीच घट बढ़ हुई।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 17.72 अंक की तेजी के साथ 36,021.42 अंक पर बंद हुआ।

साप्ताहिक आधार पर रुपये में 99 पैसे की तेजी आई। 26 जून को रुपया 75.65 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)