मुंबई, पांच नवंबर घरेलू और वैश्विक बाजारों में सकारात्मक बाजार धारणा के बीच बृहस्पतिवार को रुपये में तेजी लौट आई तथा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह 40 पैसे चढ़कर 74.36 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया।
बाजार सूत्रों ने कहा कि प्रमुख वैश्विक मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से भी रुपये को समर्थन मिला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.35 पर खुला और कारोबार के दौरान 74.25 रुपये के उच्च स्तर और 74.41 रुपये के निम्न स्तर को छूने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 40 पैसे ऊंचा रहकर 74.36 पर बंद हुआ।
रुपया बुधवार को 35 पैसे की भारी गिरावट के साथ 10 सप्ताह के निचले स्तर 74.76 पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़े | सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार शिवशंकर की ईडी हिरासत छह दिन और बढ़ी.
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.22 प्रतिशत गिरकर 93.20 पर रहा।
इस बीच वैश्विक तेल मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.75 प्रतिशत गिरकर 40.92 डॉलर प्रति बैरल रह गई।
राजेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)