जरुरी जानकारी | अमेरिकी डालर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 19 पैसे चढ़ा रुपया

मुंबई, 16 जून एशियाई मुद्राओं और घरेलू शेयर बाजार में आई मजबूती के बल पर मंगलवार को अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 19 पैसे बढ़कर 75.84 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा डीलरों का कहना है कि घरेलू इक्विटी बाजार के सकारात्मक संकेत और कमजोर पड़ती अमेरिकी मुद्रा से रुपये को समर्थन मिला। वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों का दबाव भी रहा।

यह भी पढ़े | RSMSSB Recruitment 2020: लैब टेक्निशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर के 2,177 पदों पर भर्ती, 18 जून से करें अप्लाई.

कारोबार की शुरुआत में रुपया 75.89 रुपये प्रति डालर पर मजबूती के साथ खुला। उसके बाद और मजबूत होकर 75.84 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। यह आंकड़ा सोमवार को कारोबार की समाप्ति के बंद भाव के मुकाबले 19 पैसे की बढ़त दर्शाता है।

सोमवार को डालर के मुकाबले रुपया 76.03 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े | FACT CHECK: Sir Ganga Ram Hospital के नाम से वायरल हो रहे पर्चे में कोरोना से निपटने के लिए इन दवाओं के इस्तेमाल की दी गई सलाह, अस्पताल ने बताया फर्जी.

रिलायंस सिक्युरिटीज ने एक शोध नोट में कहा है, ‘‘इक्विटी बाजारों में आई मजबूती का असर मुद्राओं पर दिखेगा। अमेरिकी इक्विटी वायदा की मजबूती के साथ ही मंगलवार को ज्यादातर एशियाई इक्विटी बाजारों में सुधार दर्ज किया गया।’’

वैश्विक तेल बाजार का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.45 प्रतिशत घटकर 39.54 डालर प्रति बैरल पर बोला गया। बहरहाल, निवेशक धारणा कमजोर बनी हुई है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर निवेशकों में चिंता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)