मुंबई, 30 जून अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 13 पैसे बढ़कर 75.45 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। डालर में कमजोरी और घरेलू इक्विटी बाजार में बढ़त से रुपये में मजबूती रही है।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार से सकारात्मक संकेत मिलने और अमेरिकी मुद्रा के दुनिया की अन्य मुद्राओं के समक्ष कमजोर पड़ने से रुपये को समर्थन मिला। हालांकि, इस दौरान विदेशी मुद्रा की निकासी और कोविड- 19 के बढ़ते मामलों से निवेशक धारणा प्रभावित रही।
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 75.48 रुपये प्रति डालर पर खुला। इसके बाद यह और मजबूत होकर 75.45 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। यह स्तर पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे ऊंचा रहा।
इससे पहले सोमवार को एक डालर के मुकाबले 75.58 रुपये प्रति डालर का भाव रहा था।
यह भी पढ़े | Coronavirus: पीएम नरेंद्र मोदी ने फिर किया आयुर्वेद को अपनाने का आह्वान, जानें क्या है डॉक्टर की सलाह.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड तेल का वायदा भाव 0.62 प्रति घटकर 41.45 डालर प्रति बैरल पर बोला गया। इस बीच, दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक करोड़ के आंकड़े को पार करती हुई 1.02 करोड़ तक पहुंच गई और 5.04 लाख लोगों की इससे मौत हो चुकी है।
भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 16,893 हो गई है और कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5,66,840 तक पहुंच गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)