जरुरी जानकारी | कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता के बीच रुपया 75.65 रुपये प्रति डालर पर स्थिर रहा

मुंबई, 26 जून कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर निवेशकों की बढ़ती चिंता के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपये का आरंभिक लाभ लुप्त हो गया और यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 75.65 रुपये प्रति डालर पर अपरिवर्तित बंद हुआ।

बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से बाजार में जोखिम उठाने की क्षमता प्रभावित हुई है।

यह भी पढ़े | दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर, कोविड-19 के मामले 94 लाख के पार.

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.51 रुपये प्रति डॉलर पर मजबूत खुला लेकिन जल्द ही इसका आरंभिक लाभ लुप्त हो गया और कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 75.65 रुपये प्रति डॉलर पर अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुआ।

चार घंटे के संक्षिप्त कारोबारी सत्र में रुपये में 75.43 रुपये के उच्चतम स्तर से लेकर 75.65 रुपये के निम्नतम स्तर के बीच घट बढ़ हुई।

यह भी पढ़े | PAN-Aadhaar Linking Deadline: पैन-आधार लिंक करने की आखिरी तारीख अब 31 मार्च 2021, टैक्सपेयर्स को भी मिली राहत.

साप्ताहिक आधार पर रुपये में 55 पैसे की तेजी आई है। रुपया 19 जून को 76.20 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ थ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)