शुरुआती कारोबार में रुपया स्थिर रहा, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे चढ़कर 74.15 पर पहुंचा
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 5 अगस्त : सतर्कतापूर्ण कारोबार के बीच रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में स्थिर रहा और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे चढ़कर 74.15 के स्तर पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा डॉलर के मुकाबले चार पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 74.15 पर पहुंच गयी. रुपया ने शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 74.22 का निचला स्तर भी छुआ.

रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.19 पर बंद हुआ था. इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत चढ़कर 92.29 पर आ गया. वहीं घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर सेंसेक्स 8.33 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,361.44 पर कारोबार कर रहा था. यह भी पढ़ें : Sensex Update: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 15,800 के नीचे आया

इसी तरह शुरुआती कारोबार में व्यापक एनएसई निफ्टी 8.95 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 16,249.85 के स्तर पर पहुंच गया.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 2,828.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत बढ़कर 70.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.