मुंबई, 13 अगस्त घरेलू शेयर बाजार में भारी तेजी को देखते हुए अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया महज एक पैसे के सुधार के साथ 74.24 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा, प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने तथा कच्चे तेल की कीमत में नरमी से भी रुपये की धारणा में सुधार आया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 74.27 पर कमजोर खुला तथा अधिकांश समय तक दबाव में रहा। हालांकि, सत्र के आखिरी दौर में रुपया गिरावट से काफी कुछ उबर गया। कारोबार के दौरान रुपया 74.24 के दिन के उच्च स्तर और 74.32 के निम्नतम स्तर को छूने के बाद अंत में पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले महज एक पैसे के सुधार के साथ 74.24 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर सूचकांक शुक्रवार को 593.31 अंक की तेजी के साथ पहली बार 55,000 अंक के स्तर से ऊपर 55,437.29 अंक पर बंद हुआ।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.91 रह गया।
वैश्विक मानक माने जाने वाला ब्रेंट कच्चा तेल वायदा भाव 0.13 प्रतिशत घटकर 71.22 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
रिलायंस सिक्युरिटीज में वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘शुक्रवार को डालर के मुकाबले रुपया अपरिवर्तित रहा। हालांकि इस पूरे सप्ताह के दौरान डालर के मुकाबले रुपये में गिरावट रही। फेडरल रिजर्व के अधिकारियों ने ऐसे संकेत दिये हैं कि केन्द्रीय बैंक जल्द ही अपने बेहद नरम मौद्रिक नीति से पीछे आ सकता है।’’
उन्होंने कहा की शुक्रवार दोपहर के कारोबार में अमेरिकी डालर के मुकाबले यूरो, स्टर्लिंग और जापानी येन में मिला जुला रुख रहा।
राजेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)