मुंबई, 12 नवंबर घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के चलते रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे टूटकर 74.45 के स्तर पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 74.44 के स्तर पर खुला, और आगे गिरकर 74.45 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद के मुकाबले नौ पैसे नीचे है।
यह भी पढ़े | Chhatt 2020: अदालत ने छठ पूजा पर एकत्र होने के लिए जारी किये दिशा निर्देश, पटाखों पर प्रतिबंध.
रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे की गिरावट के साथ 74.36 पर बंद हुआ था।
आईएफए ग्लोबल संस्थापक और सीईओ अभिषेक गोयनका ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन की जीत और साल के अंत तक वैक्सीन आने की खबर को लेकर उत्साह अब खत्म हो रहा है।
यह भी पढ़े | MP By Election Result 2020: उपचुनाव के रुझान पर बोले कमलनाथ, कांग्रेस को मिलेगी बड़ी जीत.
उन्होंने कहा कि व्यापक रूप से जोखिम की धारणा सकारात्मक बनी हुई है और डॉलर ने प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले जोरदार वापसी की है।
विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने रहे और शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने बुधवार को 6,207.19 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)