जरुरी जानकारी | डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे टूटकर 75.02 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

मुंबई, 20 अगस्त कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच वैश्विक आर्थिक सुधार को लेकर चिंता बढ़ने से अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 20 पैसे की गिरावट के साथ 75.02 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।

अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान रुपया 74.93 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर और 75.05 रुपये के दिन के निम्नतम स्तर को छूने के बाद अंत में पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 20 पैसे टूटकर 75.02 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इसका पूर्व बंद भाव 74.82 रुपया प्रति डॉलर रहा था।

यह भी पढ़े | Adhir Ranjan Chaudhry: कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अध्यक्ष ओम बिरला को लिखा पत्र, संसद की कार्यवाही में वर्चुअल माध्यम शामिल होने की मांगी अनुमति.

बाजार सूत्रों ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने, कमजोर शेयर बाजार तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैठक के ब्यौरे में आर्थिक क्षेत्र की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त किये जाने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक बृहस्पतिवार को 394.40 अंक टूटकर 38,220.39 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | Northeast Frontier Railway Recruitment 2020: रेलवे में अप्रेंटिस पद के लिए 4499 भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई.

वहीं ब्रेंट कच्चा तेल वायदा भाव 0.82 प्रतिशत गिरकर 45 डालर प्रति बैरल रह गया।

राजेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)