जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे मजबूत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के चलते रुपया गुरुवार को शुरुआती सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे बढ़कर 73.84 के स्तर पर पहुंच गया।

मुंबई, 26 नवंबर विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के चलते रुपया गुरुवार को शुरुआती सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे बढ़कर 73.84 के स्तर पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.85 पर खुला, और बढ़त दर्ज करते हुए 73.84 के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से सात पैसे की वृद्धि दर्शाता है।

यह भी पढ़े | Jammu and Kashmir: महबूबा मुफ्ती को लगा बड़ा झटका, PDP के तीन नेताओं ने दिया पार्टी इस्तीफा, बताई ये वजह.

रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे बढ़कर करीब एक महीने के उच्चतम स्तर 73.91 पर बंद हुआ था।

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत घटकर 91.93 पर था।

यह भी पढ़े | Delhi Chalo March: दिल्ली आ रहे किसानों का हल्ला बोल जारी, शंभु बॉर्डर के पास प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड को खेतों में फेका; देखें वीडियो.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को सकल आधार पर 24.20 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.43 प्रतिशत बढ़कर 48.82 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\