मुंबई, 22 जून विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने और घरेलू शेयर बाजार में मजबूती से अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को कारोबार की शुरुआत में रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले पांच पैसे बढ़कर 76.15 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा डीलरों के मुताबिक अमेरिकी डालर के दुनिया की अन्य मुद्राओं के मुकाबले कमजोर पड़ने से भी घरेलू मुद्रा को मजबूती में मदद मिली है। हालांकि, कच्चे तेल के बढ़ते दाम और कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि से कहीं न कहीं इस बढ़त पर अंकुश लगा है।
यह भी पढ़े | जम्मू कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने अब तक 5 आतंकियों को किया ढेर, ऑपरेशन जारी.
कारोबार की शुरुआत में डालर के मुकाबले रुपया 76.16 रुपये पर खुला और उसके बाद यह और मजबूत होकर 76.15 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। पिछले बंद के मुकाबले इसमें पांच पैसे की बढ़त रही।
इससे पहले शुक्रवार को यह 76.20 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़े | चीन पर राम माधव बोले-सीमा पर सतर्कता और शक्ति से पहरा देना हमारी पहली प्राथमिकता.
उधर, ब्रेंट कच्चा तेल 0.19 प्रतिशत बढ़कर 42.27 डालर प्रति बैरल हो गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)