मुंबई, चार नवंबर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डॉलर के रुख में मजबूती के चलते रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 33 पैसे गिरकर 74.74 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर के स्तर पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 74.74 पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 33 पैसे की गिरावट को दर्शाता है।
यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: योगी सरकार का बड़ा फैसला, प्याज की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने को तय होगी भंडारण सीमा.
रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.41 पर बंद हुआ था।
रिलायंस सिक्योरिटीज ने एक शोध टिप्पणी में कहा, ‘‘बुधवार सुबह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ज्यादातर एशियाई मुद्राओं में कमजोरी देखने को मिली, और इससे निवेशकों की भावनाएं प्रभावित हो सकती हैं।’’
यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: पीएम मोदी का तंज- डबल-डबल युवराजों को नकार, फिर बनेगी ‘NDA की सरकार.
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव की मतगणना लगभग आधी पूरी हो चुकी है और पूर्व उप राष्ट्रपति तथा डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन अब भी आगे चल रहे हैं। हालांकि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप भी ज्यादा पीछे नहीं है। व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए किसी को भी कम से कम 270 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ पर जीत दर्ज करनी होगी।
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.32 प्रतिशत बढ़कर 93.85 पर पहुंच गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)