रुपये में भारी गिरावट, शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 30 पैसे टूटा
शेयर बाजार (Photo Credits: Twitter)

मुंबई, 21 अप्रैल: भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 30 पैसे की भारी गिरावट के साथ 76.83 के स्तर पर पहुंच गया. घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी और विदेश में डॉलर के मजबूत होने से रुपये पर दबाव काफी बढ़ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ 76.79 पर खुला और फिर लुढ़ककर 76.83 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 30 पैसे कम है.

रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 76.53 पर बंद हुआ था. रिलायंस सिक्योरिटीज ने एक शोध टिप्पणी में कहा कि इस हफ्ते कोरोना वायरस महामारी और कंपनियों के तिमाही नतीजों से निवेशकों का रुख तय होगा. रिलायंस सिक्योरिटीज ने कहा कि रुपया घरेलू शेयर बाजार से प्रभावित होगा, जिसकी चाल एशियाई शेयर बाजारों से प्रभावित होगी. इसके अनुसार तेल की मांग में गिरावट से वैश्विक अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी.

यह भी पढ़ें: सेंसेक्स में हजार अंकों से अधिक की गिरावट, निफ्टी 2.54 प्रतिशत से नीचे

इसके अलावा बाजार प्रतिभागियों को यह चिंता भी है कि कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ सकता है. दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 24.81 लाख से अधिक हो गए हैं, जबकि भारत में अब तक लगभग 18,600 मामले सामने आए हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)