
मुंबई, 25 जून तेल आयातक कंपनियों की मासांत डॉलर मांग के चलते विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपये पर दबाव कायम हो गया तथा यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले दो पैसे गिरकर 74.20 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।
अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 74.15 पर खुली जो कल 74.18 रुपये पर बंद हुई थी। कारोबार के दौरान 74.14 रुपये प्रति डालर के दिन के उच्च स्तर और 74.25 के निम्न स्तर को छूने के बाद अंत में रुपया पिछले दिन के मुकाबले दो पैसे गिरकर 74.20 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
साप्ताहिक आधार पर डॉलर के मुकाबले रुपये में 34 पैसे की गिरावट आ चुकी है।
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘कच्चे तेल की कीमतों में निरंतर वृद्धि के बीच तेल आयातक कंपनियों की डॉलर मांग के चलते लगातार चौथे सप्ताह डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट आई है।’’
इस बीच एशिया के अन्य बाजारों में शुक्रवार दोपहर तक डालर पूर्वस्तर पर ही रहा। कारोबारियों की नजर अब अमेरिका के मूल पीसीई आंकड़ों पर है। इससे फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति परिदृष्य को लेकर और अधिक स्पष्टता मिलेगी।
अय्यर ने कहा कि क्षेत्रीय मुद्राओं में इस सप्ताह के दौरा ज्यादातर कमजोरी बनी रही, घरेलू मुद्रा पर भी इसका असर रहा।
इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत घटकर 91.74 रह गया।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.34 प्रतिशत घटकर 75.30 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)