जरुरी जानकारी | रुपया सात पैसे की गिरावट के साथ 83.45 प्रति डॉलर पर बंद

मुंबई, 29 अप्रैल अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति फैसला आने से पहले निवेशकों द्वारा सतर्कता बरतने से अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सोमवार को सात पैसे की गिरावट के साथ 83.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार की मजबूत धारणा और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने भारतीय मुद्रा में गिरावट को सीमित किया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.39 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान 83.51 प्रति डॉलर के दिन के निचले स्तर को छूने के बाद कारोबार के अंत में रुपया 83.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से सात पैसे की गिरावट है।

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट के साथ 83.38 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 105.53 पर रहा।

डॉलर में कमजोरी का कारण, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति और इस सप्ताह जारी होने वाले वैश्विक और घरेलू वृहद आर्थिक आंकड़ों से पहले निवेशकों का सतर्क रुख है।

फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक मंगलवार को शुरू होगी और ब्याज दर के संदर्भ में फैसले की घोषणा एक मई को होने की उम्मीद है।

बीएनपी पारिबा बाय शेयरखान के शोध विश्लेषक, अनुज चौधरी ने कहा कि शुरुआती कारोबार में सकारात्मक अमेरिकी डॉलर और निरंतर एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशकों) की पूंजी निकासी के कारण भारतीय रुपया सोमवार को टूट गया। हालांकि, सकारात्मक घरेलू शेयर बाजार और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने गिरावट को सीमित किया।

चौधरी ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि विदेशी निवेशकों के बिकवाली दबाव और कच्चे तेल की कीमतों में सुधार की उम्मीदों के कारण रुपये में थोड़ा नकारात्मक रुख रह सकता है। हालांकि, वैश्विक जोखिम भावनाओं में सुधार और पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव कम होने से रुपये को निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है।’’

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.53 प्रतिशत घटकर 89.03 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल रह गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 941.12 अंक बढ़कर 74,671.28 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने सोमवार को शुद्ध रूप से 169.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)