जरुरी जानकारी | डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे गिरकर 73.74 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

मुंबई, 20 सितंबर एशियाई मुद्राओं के कमजोर होने तथा घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली से आई गिरावट के चलते सोमवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 26 पैसे की गिरावट के साथ 73.74 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 73.82 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 26 पैसे की गिरावट के साथ 73.74 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.27 प्रतिशत बढ़कर 93.44 हो गया।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, श्रीराम अय्यर ने कहा, "इस क्षेत्र में जोखिम उठाने की कमजोर क्षमता के बीच भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ, जिससे निवेशक क्षुरक्षित विकल्प के बतौर डॉलर की ओर जाने के लिए प्रेरित हुए।"

वहीं, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.79 प्रतिशत घटकर 73.99 डालर प्रति बैरल रह गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सोमवार को 524.96 अंक की गिरावट के साथ 58,490.93 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 188.25 अंक गिरकर 17,396.90 अंक रह गया।

राजेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)