मुंबई,एक जून अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया प्रारंभिक आंकड़ों के हिसाब से आठ पैसे मजबूत होकर 75.54 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने की सरकार की योजना से धारणा को बल मिला है।
बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशी निधियों का निवेश में तेजी आने, अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख से भी निवेशकों का विश्वास बढ़ा।
यह भी पढ़े | Mann Ki Baat Highlights: पीएम मोदी ने कहा, अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा खुला, अब ज्यादा सावधानी की जरूरत.
अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.32 पर खुला। बाद में यह कुछ टूटा पर कारोबार के अंत में आठ पैसे की तेजी के साथ 75.54 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 75.62 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
कारोबार के दौरान रुपया ऊंचे में 75.29 और नीचे में 75.60 तक गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)