मुंबई, 25 अगस्त अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुक्रवार को आठ पैसे की गिरावट के साथ 82.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इसके साथ ही डॉलर के मजबूत होने तथा शेयर बाजारों में कमजोर रुख के बीच रुपये में पिछले तीन दिनों से जारी तेजी थम गई।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का भी रुपये पर असर पड़ा, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश बढ़ने से हानि कुछ सीमित रह गई।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.60 पर खुला। दिन में कारोबार के दौरान यह 82.72 के दिन के निचले स्तर तक गया और अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे की गिरावट के साथ 82.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
बृहस्पतिवार को रुपया 16 पैसे बढ़कर 82.56 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘मजबूत डॉलर और कमजोर घरेलू बाजारों के कारण शुक्रवार को भारतीय रुपये में गिरावट आई। हालांकि, एफआईआई के निवेश प्रवाह ने गिरावट पर कुछ अंकुश लगाया। अमेरिका के मिश्रित से सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों के कारण डॉलर में तेजी आई।’’
अमेरिकी सरकार के ताजा आंकड़ों के अनुसार साप्ताहिक बेरोजगारी दावों में गिरावट आई है और पिछले महीने की तुलना में जुलाई में मुख्य टिकाऊ वस्तुओं के ऑर्डर में वृद्धि हुई है। इससे अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में और बढ़ोतरी की की संभावना बढ़ गई है।
निवेशक शुक्रवार को जैक्सन होल संगोष्ठी में फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल के भाषण से निकलने वाले संकेतों का इंतजार कर रहे हैं।
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत बढ़कर 104.17 पर पहुंच गया।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.39 प्रतिशत बढ़कर 84.52 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 365.83 अंक की तेजी के साथ 64,886.51 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को 4,638.21 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)