Giriraj Singh's Comment Mamta Banerjee: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ गिरिराज सिंह की टिप्पणी पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की कथित टिप्पणी का राज्य में सत्तारूढ़ दल के विधायकों के विरोध किये जाने के बाद बृहस्पतिवार को प्रदेश विधानसभा में हंगामा हो गया .

Mamata Banerjee (Photo Credit: ANI)

कोलकाता, 7 दिसंबर : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की कथित टिप्पणी का राज्य में सत्तारूढ़ दल के विधायकों के विरोध किये जाने के बाद बृहस्पतिवार को प्रदेश विधानसभा में हंगामा हो गया . प्रश्नकाल के तुरंत बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री शशि पांजा ने यह मुद्दा सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि सिंह की टिप्पणी से लोग स्तब्ध हैं. उन्होंने कहा कि बनर्जी देश की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री हैं और कई बार सांसद रह चुकी हैं. उन्होंने कहा, "हम केंद्रीय मंत्री द्वारा दिए गए महिला विरोधी बयान की निंदा करते हैं."

पांजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सिंह के बयान पर माफी मांगनी चाहिए. जैसे ही पांजा ने यह मुद्दा उठाया, सदन में हंगामा मच गया और टीएमसी तथा विपक्षी भाजपा के विधायक एक-दूसरे के खिलाफ नारे लगाने लगे. सदन के बाहर, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, "मुख्यमंत्री (ममता) बनर्जी के कार्यकाल के दौरान पश्चिम बंगाल व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार का खामियाजा भुगत रहा है. भ्रष्टाचार जैसे वास्तविक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय, वे (टीएमसी) टिप्पणियों (गिरिराज सिंह की) पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो बिल्कुल भी व्यक्तिगत नहीं हैं.” यह भी पढ़ें : CM नीतीश कुमार पहुंचे जदयू कार्यालय, लौटने के क्रम में जाम में फंस गए

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने सिंह द्वारा एक टीवी चैनल को कथित तौर पर दिए गए साक्षात्कार की एक क्लिप सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा की थी जिसमें भाजपा नेता ने परोक्ष तौर पर बनर्जी की ओर इशारा करते हुए कहा था, ‘‘जश्न मना रही है, ठुमके लगा रही है, ये उछित नहीं है.’’ सिंह मंगलवार शाम को बॉलीवुड और बांग्ला फिल्म अभिनेताओं के साथ कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में बनर्जी के शामिल होने पर प्रतिक्रिया जता रहे थे.

Share Now

\