हाजीपुर, एक अगस्त बिहार के वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक की एक शाखा से अपराधियों ने हथियार के बल पर मंगलवार को 98 लाख रूपये लूट लिए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पंकज सिन्हा ने बताया कि अपराधी संख्या में पांच थे जिनमें से चार के बैंक के भीतर और एक अपराधी के बाहर होने की बात सामने आयी है। सिन्हा वारदात के बाद मौके का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
वारदात के बाद मौके का निरीक्षण करने पहुंचे सिन्हा ने कहा कि जांच के क्रम में यह भी बात सामने आयी है कि बैंक के सुरक्षा गार्ड के पास कोई अग्नेयास्त्र नहीं था जिसका अपराधियों ने लाभ उठाया ।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी और राशि की बरामदगी के लिए एक पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है ।
वैशाली के पुलिस अधीक्षक रवि रंजन ने बताया कि बैंक कर्मियों द्वारा लूट की राशि 98 लाख रूपये बतायी गयी है ।
अपराधी दोपहिया वाहन पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)