जरुरी जानकारी | रोस्सारी बायोटेक का आईपीओ 13 जुलाई को खुलेगा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. विशिष्ट रसायन बनाने वाली कंपनी रोस्सारी बायोटेक 13 जुलाई को अपना प्रथम सार्वजनिक-शेयर निर्गम (आईपीओ) पेश करेगी। यह प्राथमिक पूंजी बाजार में चार महीने की शांति के बाद पहला आईपीओ है।
नयी दिल्ली, आठ जुलाई विशिष्ट रसायन बनाने वाली कंपनी रोस्सारी बायोटेक 13 जुलाई को अपना प्रथम सार्वजनिक-शेयर निर्गम (आईपीओ) पेश करेगी। यह प्राथमिक पूंजी बाजार में चार महीने की शांति के बाद पहला आईपीओ है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि आईपीओ के लिये कीमत को 423 से 425 रुपये प्रति शेयर के दायरे में रखा गया है। यह आईपीओ 13 जुलाई को खुलेगा और 15 जुलाई को बंद होगा।
यह भी पढ़े | Sarkari Naukri: महाराष्ट्र पुलिस में निकलेगी बंपर भर्ती, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने किया ऐलान.
रोस्सारी पहली कंपनी है जो उथल-पुथल भरे इस समय में आईपीओ लाने की हिम्मत कर रही है।
इससे पहले आखिरी आईपीओ एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने पेश की थी, जो दो मार्च को खुलकर पांच मार्च को बंद हुआ था। हालांकि कई अन्य कंपनियों को आईपीओ लाने के लिये बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी मिल गयी थी, लेकिन उन कंपनियों ने मौजूदा स्थिति के मद्देनजर आईपीओ टाल दिया।
यह भी पढ़े | जानिए क्या है IPPB मोबाइल बैंकिंग ऐप और कैसे कर सकते हैं प्रयोग?.
रोस्सारी इस आईपीओ के जरिये 50 करोड़ नये शेयरों की पेशकश कर रही है। इसके अलावा बिक्री पेशकश के जरिये कंपनी के प्रवर्तक 10,500,000 शेयरों को बेचेंगे।
कंपनी ने 2,352,920 शेयरों के निजी आवंटन के जरिये मालाबार इंडिया फंड लिमिटेड, एक्सिस म्यूचुअल फंड, मिरे एसेट म्यूचुअल फंड, सुंदरम म्यूचुअल फंड और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से 100 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
कंपनी ने कहा कि इस आईपीओ से प्राप्त आय उपयोग कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
एक्सिस कैपिटल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस आईपीओ के मर्चेंट बैंकर हैं। कंपनी के शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई में सूचीबद्ध किया जायेगा।
कंपनी ने दिसंबर 2019 में सेबी को आईपीओ का मसौदा पत्र सौंपा था। सेबी ने इस साल फरवरी में कंपनी के आईपीओ को मंजूरी दी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)