कोलकाता, 16 अक्टूबर ब्राजील के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो ने सोमवार को फुटबॉल की दीवानगी के लिए मशहूर इस शहर में आयोजित हो रहे दुर्गा पूजा के कुछ पंडालों का उद्घाटन करने के साथ बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. दुर्गा पूजा के पंडालों का उद्घाटन आम तौर पर त्योहार के छठे दिन होता है लेकिन दो दिन के दौरे पर यहां आये रोनाल्डिन्हो की मौजूदगी में यह काम दूसरे दिन ही हो गया. रोनाल्डिन्हो इस दौरान जहां भी गये वहां प्रशंसकों ने बार्सिलोना और एसी मिलान के इस स्टार खिलाड़ी का स्वागत ‘रोनाल्डिन्हो-रोनाल्डिन्हो , ब्राजील-ब्राजील’ के नारों से किया. यह भी पढ़ें: सट्टेबाजी को लेकर पुलिस जांच के बीच सैंड्रो टोनाली और निकोलो ज़ानिओलो ने छोड़ी इटली की फुटबॉल टीम
इस 43 साल के पूर्व खिलाड़ी ने अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ कहा ‘आप सब का बहुत शुक्रिया, बहुत सारा प्यार.’’
उन्होंने दिन की शुरुआत ‘आर10 अकादमी के उद्घाटन से करने के बाद डिजनीलैंड पर आधारित एक पंडाल का उदघाटन किया. इस दौरान उन्होंने पंडाल का निरीक्षण किया और उत्सुकता के साथ दुर्गा पूजा के बारे में जानकारी ली.
वीडियो देखें:
VIDEO | Former Brazilian footballer Ronaldinho inaugurated a Durga Puja pandal in Kolkata earlier today during his two-day visit to West Bengal. pic.twitter.com/DZ1cpsqkr0
— Press Trust of India (@PTI_News) October 16, 2023
VIDEO | Former Brazilian footballer Ronaldinho, who arrived in Kolkata yesterday, arrives to inaugurate a Durga Puja Pandal in the state. pic.twitter.com/4OxDtqhDUg
— Press Trust of India (@PTI_News) October 16, 2023
VIDEO | Former Brazilian footballer Ronaldinho, who arrived in Kolkata yesterday, meets West Bengal CM Mamata Banerjee at her residence. pic.twitter.com/ajJxhz9tJX
— Press Trust of India (@PTI_News) October 16, 2023
#WATCH | #Brazilian football legend #Ronaldinho plays football at Sree Bhumi Sporting Club in #Kolkata
(📹 ANI ) pic.twitter.com/NZfQCgMZ6b
— Hindustan Times (@htTweets) October 16, 2023
#WATCH | West Bengal: Brazilian football legend Ronaldinho enjoys dancing at Sree Bhumi Sporting Club in Kolkata pic.twitter.com/AYrKvp2O4z
— ANI (@ANI) October 16, 2023
उन्होंने इसके बाद अर्जेंटीना के दिग्गज डियेगो माराडोना को श्रद्धांजलि दी और फिर ममता बनर्जी से मिलने उनके आधिकारिक आवास पर पहुंचे. मुख्यमंत्री के साथ यहां शहर के तीनों बड़े फुटबॉल क्लब मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।इस मुलाकात के बाद वह कुछ और पंडालों के उद्घाटन के लिए पहुंचे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)