खेल की खबरें | रोलां गैरां के सपने में खोया रहना चाहती है पोदोरोस्का

अर्जेंटीना की विश्व में 131वें नंबर की खिलाड़ी पोदोरोस्का ने क्वालीफाईंग के जरिये मुख्य ड्रा में जगह बनायी और अब सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं।

यही नहीं पोदोरोस्का ने इससे पहले कभी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में मुख्य ड्रा का मैच नहीं जीता था लेकिन तीसरी वरीयता प्राप्त इलिना स्वितालिना पर 6-2, 6-4 से जीत दर्ज करके उन्होंने इतिहास रच दिया।

यह भी पढ़े | CSK vs KKR, IPL 2020: आज चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती का सामना करेगी कोलकाता नाइट राइडर्स, शेख जाएद स्टेडियम में होगा मुकाबला.

पोदोरोस्का से मैच के बाद पूछा गया कि क्या वह खुद से यह कह रही हैं कि यह सपना नहीं है, तो उन्होंने कहा, ‘‘नहीं मैं जागना नहीं चाहती हूं।’’

ओपन युग 1968 में शुरू हुआ था और पोदोरोस्का उसके बाद किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली केवल तीसरी महिला क्वालीफायर हैं। इससे पहले आखिरी बार 1999 में अलेक्सांद्रा स्टीवेनसन ने विंबलडन में यह कारनामा किया था।

यह भी पढ़े | MI Vs RR, IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 57 रनों से हराया.

एक अन्य क्वालीफायर मार्टिना ट्रेविसान के पास भी पोदोरोस्का की बराबरी करने का मौका था लेकिन 159 रैंकिंग की यह इतालवी खिलाड़ी पोलैंड की 19 वर्षीय गैर वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक से 6-3, 6-1 से हार गयी। ट्रेविसान ने भी इससे पहले कभी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में मुख्य ड्रा का मैच नहीं जीता था।

ट्रेविसान ने कहा, ‘‘मैं दुखी हूं लेकिन पिछले दो सप्ताह शानदार रहे। आज मैंने अपनी जिंदगी महत्वपूर्ण अध्याय समाप्त किया। कल एक नया अध्याय शुरू होगा। ’’

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)