COVID-19: रोहिंग्या महिला की कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने के बाद पैदा हुई जटिलताओं के कारण मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

जम्मू, 8 जून : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कठुआ जिले के एक अस्पताल में भर्ती 62 वर्षीय एक महिला की कोरोना वारयस संक्रमण (Coronavirus Infection) से मुक्त होने के बाद पैदा हुई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण मौत हो गई. महिला उन 220 रोहिंग्या मुसलमानों में शामिल थी, जिन्हें यहां अवैध रूप से रहते पाए जाने के बाद एक केंद्र में रखा गया था.

अधिकारियों ने बताया कि नूर आयशा 25 मई को संक्रमित पाई गई थी. उसे हृदय संबंधी बीमारियों समेत कई अन्य बीमारियां थीं उसकी हालत बिगड़ने पर उसे 31 मई को यहां कठुआ में सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह भी पढ़ें : Mathura: हत्यारोपी को छोड़ने की मांग पर ग्रामीणों ने थाने पर किया हंगामा

उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान आयशा की जांच रिपोर्ट में उसके संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि हो गई थी, लेकिन दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई.