देश की खबरें | रोडवेज की बस ने डीसीएम ट्रक को पीछे से टक्कर मारी, एक दर्जन यात्री घायल

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), 12 अगस्त जिले के रामनगर क्षेत्र में रोडवेज की एक बस ने ओवरटेक करने के दौरान डीसीएम ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। दलसराय गांव के पास हुए इस हादसे में बस में सवार करीब दर्जन भर यात्री घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है।

बलरामपुर डिपो की यह बस कानपुर से बलरामपुर जा रही थी। हादसे में बस में सवार करीब 75 यात्रियों में से दर्जनभर यात्री घायल हो गए, जिसमें से चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

थाना प्रभारी संतोष ने बताया की यह हादसा बृहस्पतिवार देर रात करीब दो बजे हुआ। उन्होंने बताया कि रोडवेज की बस डीसीएम ट्रक को ओवरटेक कर रही थी, इसी दौरान ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और बस ने पीछे से डीसीएम को टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों की पहचान सुमन साहू, शारदा, सियाराम और सुखदेव वर्मा के रूप में हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)